शाहपुरा में दो मंजिला मकान गिरा, कई और जर्जर

Update: 2024-09-07 19:08 GMT

शाहपुरा।  शहर और आसपास में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई पुराने मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। गिर रहे पानी की वजह से दीवारें कमजोर होकर मकान गिरने लगे हैं।

बताया  गया ही कि पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण हमाल मोहल्ले में शकूर मोहम्मद का मकान क्षतिग्रस्त होकर गिर गया। मकान का मलबा गली में गिरने के कारण आवागमन करीब 2 घंटे तक बाधित रहा।मकान गिरने की सूचना के बाद नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी नगर परिषद कार्मिकों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शाहपुरा थाने से पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। संकरी गली होने के कारण नगर परिषद की जेसीबी मशीन मकान तक नहीं पहुंच पाई, जिसके कारण मलबा हटाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

इसी प्रकार से कोठार मोहल्ले में पटवार घर के पीछे एक और मकान गिर गया। मकान मालिक राजेंद्र लुहाडिया लंबे समय से अपने परिवार सहित इंदौर में रह रहे थे, इसलिए मकान खाली था और इस वजह से कोई जनहानि नहीं हुईशपुरा

Similar News