जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का मॉडल स्कूल कोटड़ी में हुआ आगाज

Update: 2024-09-08 11:43 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) स्वामी विवेकानन्द राजकीय मोडल विद्यालय कोटड़ी, जिला - शाहपुरा में 68 वी जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आगाज पंचायत समिति कोटड़ी के प्रधान करण सिंह बेलवा के मुख्य आथितेय में सम्पन्न हुआ। समारोह के अध्यक्ष संस्था प्रधान महावीर भट्ट एवम विशिष्ट अतिथि विभागीय प्रतिनिधी के रुप में शरबती गागोदिया रा.बा.उ.मा.वि.कोटड़ी के प्रधानाचार्य उदय लाल स्वर्णकार, शिक्षाविद् एवम पूर्व जिला परिषद सदस्य धरमी चन्द जीनगर, बार एशोसियन कोटडी के अध्यक्ष रामस्वरुप गुर्जर व प्रतियोगिता संयोजक अनिल कुमार टेलर रहे। मां सरस्वती को दीप प्रज्जवलन के पश्चात बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत के साथ मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

प्रधानाचार्य महावीर भट्ट ने अतिथियों का स्वागत करते हुये सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी। विभागीय प्रतिनिधि प्रधानाचार्य उदय लाल स्वर्णकार ने कहा कि छात्र / छात्रा आयु वर्ग की 17 और 19 वर्षीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमें भाग ले रही है जिसमें 13 टीमें बालिकाओं और 11 टीमें बालकों की है। विशिष्ट अतिथि बार एशोसियन अध्यक्ष रामस्वरुप गुर्जर ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुये बताया कि खेल हमारी आत्मा है, इसे खेल की भावना से खेलने से ही व्यक्तित्व का विकास होता है। शिक्षाविद् धरमी चन्द जीनगर ने बताया कि खेलों से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है वरन खेल हमें स्वस्थ भी रखते हैं।

मुख्य अतिथि कोटड़ी प्रधान करण सिंह कानावत ने अपने उद्घाटन सम्बोधन में कहा कि समय और परिस्थितियों ने खेलों के स्वरुप को बदल दिया है। आजकल के बच्चे मोबाईल पर गेम खेलते हैं। इस प्रवृत्ति से उनका बौद्धिक विकास हो सकता है पर शारीरिक और मानसिक विकास अवरुद्ध हो जाता है अत: जरुरी है कि हम इस प्रवृति से बाहर आयें। अन्त में प्रतियोगिता के उद्घाटन के साथ ही प्रतियोगी खिलाड़ियों को मुख्य अथिति करण सिंह कानावत द्वारा शपथ दिलायी और उद्घाटन मैच का श्री गणेश किया।

Similar News