स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न

Update: 2025-01-23 16:16 GMT

बनेड़ा हेमराज तेली कस्बे के पीएम श्री अक्षय स्मारक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न हुआ। कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहम्मद इमरान अंसारी ने बताया कि बीसीएमओ डॉ. बी एल यादव के निर्देशन में शिविर में फिजिशियन, दंत रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, सहित नर्सिंग स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर के अंतर्गत विद्यार्थियों की लंबाई, वजन, शुगर, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, आंख, कान, नाक सहित संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में 400 से अधिक विद्यार्थियों का परीक्षण कर प्रत्येक विद्यार्थी का हेल्थ रिकॉर्ड रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाकर चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया। गंभीर दोष पाए गए छात्रों को रैफर किया गया। और सहायक उपकरण भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। शिविर के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन, वाद विवाद, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकालकर आमजन को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। शिविर में सी एच सी बनेड़ा स्टाफ एवम् विद्यालय स्टाफ के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।

Similar News