धनोप विद्यालय में सूर्य नमस्कार
By : राजकुमार माली
Update: 2025-02-03 14:08 GMT
धनोप।राजेश शर्मा
रा. बा. उ. मा. वि.धनोप में राज्य सरकार के आदेशानुसार सूर्य सप्तमी के अवसर पर सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। राज्य सरकार के आदेशानुसार सूर्य नमस्कार आयोजन में कर्मचारियों बालकों व ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका उषा बैरवा ने सूर्य नमस्कार करवाया वहीं प्रधानाचार्य जितेंद्र राय उपाध्याय ने सूर्य से मिलने वाले फायदें बतायें।