तेरस बंधेज के उपलक्ष में निकाली कलश यात्रा , सोमवार के पूर्णाहुति एवम हवन में आहुतियां दी जाएगी

Update: 2025-02-09 11:10 GMT

शक्करगढ़

क्षेत्र के छालर घटियाली कांस्या देवनारायण के तेरस बंधेज एवम पूर्णाहुति कार्यक्रम के तहत रविवार को कलश यात्रा निकाली गई आयोजक समिति के रघुनाथ गुर्जर ने बताया कि रविवार को कलश यात्रा एवम भगवान की बिंदोली निकाली गई जिसमे कई आकर्षक झांकियां लगाई गई तीन घोड़ियों का नृत्य एवम तीन डीजे की धुन पर कलश यात्रा निकाली गई यात्रा में 63 महिलाओ ने सिर पर कलश धारण किए थे भक्त डीजे की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे दोपहर को देवनारायण भगवान के निशान की यात्रा निकाली गई दूसरी ओर उतरना गांव भी 150 महिलाओ ने कलश यात्रा निकाली जहा 50 जोड़ो ने हवन में आहुतियां दी सोमवार को कांस्या गांव में 63 जोड़े हवन एवम पूर्णाहुति में भाग लेंगे दोपहर में कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर मुख्य अतिथि होंगे साय प्रसादी वितरण की जाएगी

Similar News