शाहपुरा। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत शहर के बोर्डिंग हाउस में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहायक समुदायक विकास अधिकारी महेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि महिलाओं की उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए महिला दिवस ना केवल हमें महिलाओं के योगदान,तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है,बल्कि महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। समाज और देश के कल्याण एवं विकास मैं निश्चित रूप से महिलाओं का योगदान अतुल्य है।
राणावत ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं से अपील करी कि वे संकल्प लें चाहे कैसी भी परिस्थिति आए हमें कमजोर नहीं बनना है , किसी से भयभीत नहीं होना है एवं महिलाओं को परियोजना के अंतर्गत बनाए जा रहे एफएसटीपी की भी जानकारी दी। नगर परिषद स्वच्छता इंजीनियर प्रहलाद गुलपारिया ने बताया कि नगर परिषद द्वारा संचालित कचरा गाड़ी में ही कचरे को डालें एवं साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें इस अवसर पर मोहम्मद मोइन मंसूरी नीतेश सोनी सहित 27 महिलायें मौजूद रही।