धनोप माता मेले में दर्शन करने आई महिला का मंगलसूत्र चोरी

Update: 2025-04-04 14:55 GMT
धनोप माता मेले में दर्शन करने आई महिला का मंगलसूत्र   चोरी
  • whatsapp icon

 धनोप।राजेश शर्मा

शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर पर चल रहे 10 दिवसीय नवरात्रा मेले  के दौरान शुक्रवार  को  दर्शन करने आई महिला का मंगलसूत्र   चोरी हो गया ।    शाहपुरा निवासी पिस्ता देवी पटवा ने थाने में रिपोर्ट दी। पीड़ित महिला ने रिपोर्ट में बताया कि 2 तोला सोने का मंगलसूत्र जो मैं गले में पहने हुई थी। मैं दर्शन करने सीढीयों से निज मंदिर छतरी में दर्शन करने पहुंची। जब मैं वापस आई तो मेरे गले में मंगलसूत्र नहीं था। मेरा मंगलसूत्र अज्ञात चोर ने चुरा लिया।  । पुलिस मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को मंदिर ट्रस्ट कार्यालय में सीसी टीवी फुटेज खंगाल में जुटी।

Similar News