पार्षद द्वारा विद्यालय में छात्र छात्रों को लंच बॉक्स वितरित
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-04-16 07:07 GMT

शाहपुरा । स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंड गेट शाहपुरा में आज वार्ड नंबर 14 के पार्षद भानु प्रताप सिंह और उनके परिवारजन शारीरिक शिक्षक विकास और शैलेंद्र द्वारा कुंड गेट विद्यालयमें आज उपस्थित लगभग सभी 65 छात्र-छात्राओं को लंच बॉक्स अपनी ओर से वितरित किए और आगामी सत्र में उक्त विद्यालय में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर विद्यालय के संस्था प्रधान देवी लाल बेरवा अध्यापिका सुधा पारीक सुनीता समदानी भी उपस्थित थे।