टूटी सड़क और उड़ती धूल से जनता में गुस्सा, भाजपा के झंडे से जताया विरोध

Update: 2025-11-08 05:43 GMT



जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) क्षेत्र के हनुमान नगर में टूटी-फूटी सड़क और गहरे गड्ढों से उड़ती धूल ने आमजन का जीना दुश्वार कर दिया है। लोगों ने सड़क पर भाजपा का झंडा लगाकर अनोखे तरीके से अपना रोष व्यक्त किया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की बदहाल स्थिति के कारण आए दिन वाहन दुर्घटनाएं हो रही हैं और ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। सड़क किनारे रहने वाले लोगों को धूल और आवाजाही से गंभीर परेशानी झेलनी पड़ रही है।

आमजन का कहना है कि क्षेत्र के सांसद, विधायक और प्रधान सभी भाजपा से हैं, साथ ही केंद्र व राज्य में भी भाजपा की सरकार है, इसके बावजूद महीनों से टूटी सड़क की मरम्मत नहीं की जा रही। इससे लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

करीब छह माह पूर्व भी ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन प्रशासन और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया।

Tags:    

Similar News