कोटड़ी चारभुजा जलझुलनी महोत्सव ,मंदिर ट्रस्ट और अधिकारियो के साथ तैयारियो को लेकर की चर्चा,दारू की दुकान रहेगी बंद

भीलवाड़ा । मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री कोटड़ी श्याम के आठ दिवसीय जलझूलन महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू करने के लिए बुधवार को उपखण्ड अधिकारी तानिया रिणवा की अध्यक्षता में मंदिर ट्रस्ट व विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। 3 सितम्बर को आयोजित होने वाले मेला महोत्सव कार्यक्रम के लिए विभागों के अधिकारियों को अलग-अलग टीमें बनाकर सड़क, सफाई, बिजली, पानी, सुलभ शौचालय, यातायात समेत ट्रैफिक व कानून व्यवस्था पर चर्चा की।
चारभुजा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सदस्य सुदर्शन गाड़ोदिया ने महोत्सव के दौरान कस्बे के आसपास की सभी शराब की दुकानें बंद रहेगी।
मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों व प्रशासक प्रतिनिधि एव विकास अधिकारी रामबिलास मीणा के बीच भी व्यवस्था के लिए फंड उपलब्ध करवाने को लेकर तीखी बहस हुई। प्रशासक प्रतिनिधि व विकास अधिकारी मीणा ने साफ मना किया कि मेले के लिए एक रुपए का भी फंड नहीं जारी होता है और न जारी किया जाएगा। वहीं कस्बे के बाजारों की लाइट, सफाई एवं नालियों को ढंकने के लिए रेलिग की व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा की जाएगी। थाना अधिकारी महावीर मीणा ने ट्रस्ट पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि कस्बे में कानून व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था की माकूल व्यवस्था के लिए संसाधन उपलब्ध करवाएं, उसके बाद किसी भी श्रद्धालु को परेशानी नहीं होगी।
स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल टीम, एम्बुलेंस 24 घण्टे उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग को मंदिर क्षेत्र व कस्बे के सभी रास्ते को दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। श्री बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी तानिया रिणवा, तहसीलदार रामकिशोर मीणा, विकास अधिकारी रामबिलास मीणा आदि मौजूद रहे।

