फुलियां सेक्टर में राष्ट्रीय पोषण दिवस मनाया

Update: 2025-10-06 15:41 GMT

 फूलियाकलां राजेश शर्मा।सोमवार को शाहपुरा ब्लॉक की फुलियां कलां सेक्टर में सेक्टर स्तर पर अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित अर्पण सेवा संस्थान के सहयोग से राष्ट्रीय पोषण दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्लस्टर सुपरवाइजर गौतम कुमार छीपा द्वारा कार्यक्रम मनाने के कारण व कार्यक्रम के लक्ष्य को समझाते हुए बताया गया कि घरेलु स्तर पर कच्ची सामग्री से गुणवता पूर्ण रेसीपी बनाकर उपयोग करने पर किस प्रकार पोषण के स्तर को सुधारा जा सकता है या कुपोषण के स्तर को कम किया जा सकता है। इस बीच एलएस सुनीता राणावत ने भी कुपोषण के स्तर को सुधारने के लिए संतुलित आहार लेने व उपयोग करने के लिए कहा गया। कार्यकम के दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। स्वागत गीत गाये गये और सभी कार्यकर्ता व फुलियां कलां की सहायता द्वारा अलग-2 प्रकार की गुणवता युक्त रेसीपीयो (व्यंजन) की प्रदर्शनी लगाई गयी। कार्यक्रम के अन्त में सभी कार्यकर्ताओं और सहायिका को अर्पण सेवा संस्थान को धन्यवाद दिया गया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्नेहलता पाराशर, दिलखुश लखारा, चंद्रकांता बैरवा, मिट्ठू रेगर, कैलाशी रेगर, संजू टेलर, टोमा रेगर, सुमित्रा रेगर, उमा बैरवा, संजू गर्ग, मालती शर्मा, पिस्ता रेबारी, ममता शर्मा, गिरजा जोशी, शारदा गर्ग, नेहा राज, किरण कंवर, पुष्पा पुरोहित, मीरां जाट, अनीता पारीक, गीता कुमावत, सीमा गुर्जर, कमला बैरवा, ग्यारसी नाथ, फोरिया मीणा, गुड्डी पाराशर, मुन्नी, सुमित्रा, ठमा, मंजू, मिट्ठू, कंचन प्रजापत (सहायिका) मौजूद रही।

Similar News