क्लासरूम से करियर तक: प्रशासनिक अफसरों ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के गुर, जहाजपुर कॉलेज में हुआ सीधा संवाद
जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब)।राजकीय महाविद्यालय जहाजपुर में शुक्रवार को विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए करियर काउंसलिंग और संवाददाता सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद किया और अपने अनुभव साझा करते हुए सफलता के सूत्र बताए।
मुख्य अतिथि शाहपुरा एडीएम प्रकाश चंद रेगर रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जहाजपुर एसडीएम राजकेश मीणा, शाहपुरा एएसपी राजेश आर्य और जहाजपुर डीवाईएसपी रेवड़मल मौर्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शिखा जगरवाल ने की।
एडीएम प्रकाश चंद रेगर ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेते हुए लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन और निरंतर मेहनत के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को खुलकर सवाल पूछने के लिए प्रेरित किया और करियर से जुड़े सभी प्रश्नों का व्यावहारिक मार्गदर्शन दिया।
एसडीएम राजकेश मीणा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर बल देते हुए कहा कि “सफलता की नींव एनसीईआरटी की किताबों से रखी जाती है। कोचिंग से अधिक जरूरी सेल्फ स्टडी है।” एएसपी राजेश आर्य ने नियमित कक्षाओं और पुस्तकालय में अध्ययन की आदत को सफलता की कुंजी बताया।
डीवाईएसपी रेवड़मल मौर्य ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति का संदेश देते हुए कहा कि “नशा केवल व्यक्ति नहीं, पूरे परिवार का भविष्य बर्बाद कर देता है। विद्यार्थी जीवन में इससे दूरी ही सुरक्षा है।”
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में प्राचार्य डॉ. शिखा जगरवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के संवाद सत्र विद्यार्थियों को सही दिशा, आत्मविश्वास और भविष्य के लिए प्रेरणा प्रदान करते हैं।
