नेत्र चिकित्सा शिविर रविवार को

Update: 2026-01-16 16:52 GMT

फूलियाकलां राजेश शर्मा।

कोठियां लायंस क्लब केकड़ी एवं श्री रामस्वरूप न्याती चेरिटेबल संस्था एवं डी डी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वधान में स्वर्गीय कृष्ण गोपाल गांधी एवं मनन गांधी की स्मृति में विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर सार्वजनिक सामुदायिक भवन कोठियां में रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। शिविर का शुभारंभ भामाशाह श्रीमती सुशीला देवी, नाथूलाल, कैलाश चंद्र, संजय कुमार, विकास गांधी एवं प्रांतीय सभापति लायन एसएन न्याती, लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष लायन निरंजन चौधरी, लायंस क्लब सावर के अध्यक्ष लायन रामेश्वर प्रसाद सुवालका, श्री रामस्वरूप न्याती चैरिटेबल संस्थान के संरक्षक छीतरमल न्याती द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा। 

Similar News

प्रशासन की बेरुखी: 4 दिनों से कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे बैठे मासूम: 7 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, 2 बेहोश

फूलियाकलां में चला प्रशासन का 'पीला पंजा':: ग्राम बावड़ी में 100 बीघा चारागाह भूमि अतिक्रमण मुक्त

अवैध बजरी माफियाओं पर प्रशासन का शिकंजा:: धनोप में भारी मात्रा में बजरी स्टॉक जब्त, 74 हजार का कटा ई-चालान