शनिदेव मन्दिर में पोषबड़ा महोत्सव मनाया

Update: 2025-01-11 09:09 GMT
शनिदेव मन्दिर में पोषबड़ा महोत्सव मनाया
  • whatsapp icon

शाहपुरा-पेसवानी । शाहपुरा पीवणिया तालाब स्थित शनि देव मंदिर में आज भक्तों द्वारा पोष बड़े का आयोजन रखा गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। प्रातः कालीन वेला में शनि देव की प्रतिमा पर पंडित सुनील कुमार भट्ट द्वारा मंत्रोचार से तेल का अभिषेक कराया गया। उसके उपरांत महिला मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। पुजारी जगदीश रामकुमार व जगदीश कुमार ने मंदिर में विशेष साज सजा कर शनिदेव की झांकी सजाई गई और महा आरती की इसके बाद शनि महाराज को 101किलो हलवे व पोष बड़े का भोग लगाया गया और भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य महंत सीताराम बाबा, नगर सभापति रघुनंदन सोनी, कैलाश धाकड़, रमेश मारू, राजाराम पोरवाल, वरिष्ठ गीतकार बालकृष्ण जोशी, कवि दिनेश बंटी, बालमुकुंद छिपा, कन्हैयालाल बारी, गीतकार सत्येंद्र मंडेला, सत्यव्रत वैष्णव , एडवोकेट तेज प्रकाश पाठक आदि उपस्थित रहे।

Similar News