महिला दिवस पर त्रिपाठी, शर्मा और कुमावत सम्मानित
शाहपुरा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर भीलवाड़ा स्थित नगर निगम के टाउन हॉल में महिला सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा की अनिका त्रिपाठी, रुद्राक्षी शर्मा, अक्षिता कुमावत को खेल के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया । प्रभारी परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया कि यह आयोजन मणि एजुकेशनल सोसायटी और इएसएस वर्ल्ड के संयुक्त तत्वावधान में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर राकेश पाठक थे। अध्यक्षता एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अदिति चौधरी, समाजसेवी आशा रामावत और किन्नर रूपा परसरामपुरिया रही। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक परमेश्वर प्रसाद कुमावत, अभिभावक सुरेंद्र कुमार शर्मा उपस्थित रहे।