अंधेरे में एसिडिटी की टेबलेट की जगह खाई गेहूं में रखने की टेबलेट, छात्रा की तबियत बिगड़ी

Update: 2025-06-30 06:47 GMT
  • whatsapp icon

शाहपुरा (किशन वैष्णव) । रविवार रात बनेड़ा थाना क्षेत्र में एमए में अध्यनरत छात्रा की गेहूं में रखने की टेबलेट खाने से तबियत बिगड़ गई।जिसे शाहपुरा सेटेलाई चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।शाहपुरा पुलिस के अनुसार बनेड़ा थाना क्षेत्र निवासी  23 वर्षीय  युवती को बीती रात एसिडिटी की प्रॉब्लम हुई।रात को अंधेरे में उसने एसिडिटी की टेबलेट की जगह गेंहू में रखने वाली  टेबलेट खा ली जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।

पुलिस का कहना है की छात्रा ने अपने बयान में बताया की अंधेरे में घर की ताक में रखी एसिडिटी की टेबलेट के पास ही गेहूं की टेबलेट रखी हुई थी जिसे अनजाने में खाने की वजह से तबियत बिगड़ी गई।

Tags:    

Similar News