गुलाबपुरा (हलचल)। भीलवाड़ा डाक मण्डल ने गुलाबपुरा उपडाकघर में आधार पंजीकरण एवं संशोधन काउंटर की शुरुआत कर दी है। उपमण्डल निरीक्षक डाक संतोष लवानिया ने बताया कि स्थानीय नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 26 अगस्त से आधार कार्ड से जुड़े कार्य जैसे नया पंजीकरण, नवीनीकरण और अद्यतन अब गुलाबपुरा डाकघर में ही हो सकेंगे।
अब तक कस्बे एवं आसपास के ग्रामीणों को आधार से संबंधित कार्यों के लिए बाहर जाना पड़ता था, लेकिन नई व्यवस्था से उन्हें स्थानीय स्तर पर ही सेवा मिल जाएगी। इसके साथ ही उपडाकघर में भारत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं—सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना सहित डाक जीवन बीमा की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
यह पहल कस्बे और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को समय और धन की बचत के साथ ही महत्वपूर्ण सेवाओं तक त्वरित पहुंच सुनिश्चित करेगी।