शाहपुरा ब्लॉक वॉक पीठ सम्पन्न: 73 स्कूलों के प्राचार्य व पीईईओ ने की भागीदारी, कई अहम निर्णय
धनोप राजेश । शाहपुरा ब्लॉक के उच्च व माध्यमिक विद्यालयों की संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वॉक पीठ मंगलवार 19 अगस्त से बुधवार 20 अगस्त तक बालिका विद्यालय धनोप द्वारा श्री राजपूत धर्मशाला, माताजी मंदिर परिसर में आयोजित हुई। इस आयोजन में 73 विद्यालयों के प्राचार्य और पीईईओ ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विधायक डॉ. लालाराम बैरवा के मुख्य आतिथ्य और सीबीईओ गीता माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुआ। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. बैरवा ने संस्था प्रधानों को विकसित भारत की संकल्पना में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नैतिक और संस्कारित शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण का आधार है और इस दिशा में शिक्षकों की भूमिका सबसे अहम है।
वॉक पीठ में तनाव प्रबंधन, आचरण नियम, पीईईओ के दायित्व, शाला दर्पण, हरियालो राजस्थान और समस्या समाधान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गई। एसीबीईओ-1 सत्यनारायण कुमावत, एसीबीईओ-2 भंवरलाल बलाई सहित स्थानीय सरपंच रिंकू देवी वैष्णव, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष उदयलाल सिरोठा, तथा एसडीएमसी/एसएमसी सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।