शाहपुरा से जिले का तमंगा छीन लेने के बाद बीजेपी सरकार ने शाहपुरा को की तोहफे दिए हे
गुरुवार को बजट पर जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शाहपुरा के विकास के लिए कई घोषणाएं की। उन्होंने शाहपुरा में एक नए औद्योगिक पार्क की स्थापना की घोषणा की।इन घोषणाओं में 2.35 करोड़ रुपए की लागत से एक ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाना है। खायड़ा चौराहे से डूंगरी चौराहे तक 12 किलोमीटर लंबी सड़क 21.50 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएगी।वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नत किया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में सावित्रीबाई फुले छात्रावास और महिला महाविद्यालय में छात्रावास का निर्माण किया जाएगा।प्रशासनिक सुविधाओं के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय का निर्माण होगा। सिंचाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नाहर सागर बांध की नहरों के लिए 21.57 करोड़ रुपए और उमेद सागर बांध की मुख्य नहर के लिए 7.40 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।