अंबेडकर जयंती को रक्तदान सप्ताह के रूप में मनाया,184 यूनिट रक्तदान

Update: 2025-04-14 09:43 GMT
अंबेडकर जयंती को रक्तदान सप्ताह के रूप में मनाया,184 यूनिट रक्तदान
  • whatsapp icon

शाहपुरा (किशन वैष्णव) विजन इंडिया इंडिया वेलफेयर सोसायटी भीलवाड़ा के द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयती को रक्तदान सप्ताह के रूप में मनाया गया। जिसके तहत रामद्वारा शाहपुरा में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।सोसायटी के सचिव शंकर लाल गाडरी ने बताया की शिविर का उद्घाटन संत के समागम से हुआ साथ ही शिविर में पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने रक्तदाताओ को रक्तदान करने पर बधाई एव शुभकामनाएं प्रेषित की और रक्तदाताओ की हौसला अफ़जाई की।

जाट ने कहा कि सोसायटी द्वारा जो ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में रक्तदान की अलख जगाई जो कबीले तारीफ़ हे रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हे जिन्होंने भी रक्तदान की वो भाग्यशाली हे क्युकी उनके द्वारा दी गई एक यूनिट रक्तदान से 3 इंसान को जान बचाई जा सकेगी । शिविर में सोसायटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश नारनीवाल ने शिविर में भागलेकर रक्तदाओ की युवाओ ने जोश भरा । रक्तदान शिविर के अवसर पर पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर,नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकंद तोषनीवाल, सीसीबी के पूर्व चेयरमैन भंवर खा,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक जी भारद्वाज,पूर्व प्रधान गजराज सिंह राणावत पूर्व सरपंच राजेंद्र चौधरी, रमजान खा, पूर्व यूथ जिला अध्यक्ष रामेश्वर जाट,किशन गोदारा, राजकुमार बेरवा गोपाल बांगड़,पार्षद सद्दीक पठान मुबारिक हुसैन,हमीद खान,इशाक खान,प्रभु सुगंधी,सीताराम जाट, रणजीत जाट, मनोज जाट, भगवत सिंह, जेपी जाट,किशन गोदारा,आदि उपस्थित थे ।

Tags:    

Similar News