अंबेडकर जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाया

Update: 2025-04-14 10:06 GMT
  • whatsapp icon

शाहपुरा (किशन वैष्णव ) । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा फूलिया कलां द्वारा अंबेडकर जयंती को समरसता दिवस के रूप में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फूलिया कलां में मनाया गया l इस कार्यक्रम में फूलिया कलां उप शाखा से नव पदोन्नत प्रधानाचार्यो का सम्मान समारोह भी रखा गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश कुमार शर्मा जिला अध्यक्ष रहे l जिला अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बाबा साहेब अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलकर समाज में समरसता बनी रहे l

कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा ने की l विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण सुथार, महावीर प्रसाद जाट, नोरत मल रेगर, रामधन तेली रहे l अध्यक्ष ने बताया कि बाबासाहेब की जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाना अत्यंत महत्वपूर्ण है l समरसता का अर्थ है एकता, सद्भाव और भाईचारा l यह हमें यह याद दिलाता है कि भारत एक विविधताओं से भरा देश है और हमारी ताकत इसी विविधता में निहित है जब हम एक दूसरे का सम्मान करते हैं एक दूसरे की भावना को समझते हैं और मिलकर काम करते हैं तभी एक मजबूत और प्रगतिशील राष्ट्र का निर्माण हो सकता है l बौद्धिककर्ता प्रशांत चौधरी ने बाबासाहेब अंबेडकर के जीवन परिचय और उनके संघर्ष को याद किया l प्रतिवर्ष शिक्षक संघ राष्ट्रीय 14 अप्रैल को समरसता दिवस के रूप में मनाता आया है l

कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष रामगोपाल मीणा, सुभाष चन्द्र लड्ढा भामाशाह, पूर्व सरपंच किशन लाल गोदारा, उप सरपंच रामनिवास रैगर, लाला राम रैगर, गौरी शंकर रैगर, हरक चन्द रैगर, बसन्त कुमार नौलखा, ओम प्रकाश सेन, ओम प्रकाश चौधरी, ओम प्रकाश रैगर,प्रहलाद धोबी, सांवरिया लाल रैगर, राजेन्द्र गोस्वामी, राजेन्द्र रैगर,आशीष रैगर एवं ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महेश कुमार पाराशर ने किया।

Tags:    

Similar News