अम्बेडकर विचार मंच बैठे धरने पर

By :  vijay
Update: 2025-01-17 08:49 GMT

शाहपुरा:-अम्बेडकर विचार मंच शाहपुरा जिला समाप्ति को लेकर जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में 16 दिनों से चल रहे आन्दोलन के तहत शुक्रवार को अम्बेडकर विचार मंच की तरफ से धरना दिया।

अम्बेडकर विचार मंच ने त्रिमूर्ति चौराया से पैदल जय भीम के नारों के साथ व ढोल-नगाड़े के साथ रामद्वारा से होते हुए कोर्ट के यहाँ पहुचकर बाबा साहब का माल्यार्पण कर धरना स्थल पर पहुचकर उपखण्ड कार्यालय के बाहर शाहपुरा जिला बचाओ के नारे लगाए हुए ज्ञापन दिया।

इस अवसर पर अम्बेडकर विचार मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र घुसर , डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान शाहपुरा नगर सचिव राजेन्द्र खटीक , रामप्रसाद बलाई संरक्षक अम्बेडकर विचार मंच जहाजपुर , भैरू रेगर जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी जहाजपुर , मुकेश बारेट रावत खेड़ा जिला उपाध्यक्ष भीम आर्मी , मनोहर बैरवा जिला प्रचारक मंत्री आजाद समाज पार्टी , मुकेश रेगर ब्लॉक अध्यक्ष पारोली , लादू लाल जडोतिया अम्बेडकर विचार मंच कोषाध्यक्ष , महादेव रेगर अम्बेडकर विचार मंच कोषाध्यक्ष , मदन छिपा आमरण अनशन , छगन बाछड़ा पूर्व खटीक समाज अध्यक्ष , कालू राम बाछड़ा पूर्व धानेश्वर खटीक समाज अध्यक्ष , शंकर चावला पूर्व पार्षद , मदन बाछड़ा , रामस्वरूप चावला PTI , रामेश्वर सोलंकी , रामस्वरूप टेपण , सतीश घुसर पूर्व पार्षद , शान्ति प्रकाश घुसर समाज सेवी आदि उपस्थित रहे एवं जिला बचाओ संगर्ष समिति जिला शाहपुरा के सदस्य गण भी मौजूद रहे।

Similar News