
धनोप।राजेश शर्मा
शनिवार को फुलियां कलां उपखंड क्षेत्र के धनोप गांव में हनुमान जयन्ति के अवसर पर पाल वाले मंशापूर्ण बालाजी से बसस्टैंड, सदर बाजार सहित विभिन्न मार्गों मे शोभायात्रा निकाली गईं। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर निकली शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब। शोभायात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओ ने स्वागत किया। शोभायात्रा में श्रद्धालु जय श्रीराम, जय हनुमान, वीर बजरंग बली के उदघोष करते चले। शोभायात्रा में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसी प्रकार उपखण्ड क्षेत्र के तस्वारियां बांसा पंचायत स्थित विख्यात मंदिर लक्खु की बावडी बीड के बालाजी का तीन दिवसीय मेला का समापन हुआ। धानेश्वर धाम में वैष्णव बैरागी समाज नवयुवक मंडल की ओर से हनुमान जन्मोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह सवा नौ बजे नारायण धाम महंत शंकर दासजी महाराज ने कलश यात्रा को रवाना किया तथा कलश यात्रा के साथ संतो का रथ जिसमें शंकर दासजी महाराज, हिमाचल प्रदेश के श्याम मोहन महाराज विराजे। कलश यात्रा के आगे गाजे बाजे से अखाड़ा करतब दिखाते व नाचते झूमते हुए भक्तों की भीड़ रही। इसके बाद बालाजी की महाआरती हुई और वैष्णव धर्मशाला परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।