केक काटकर मनाया बाबा साहब अम्बेडकर का जन्मोत्सव

By :  vijay
Update: 2025-04-14 07:23 GMT
केक काटकर मनाया बाबा साहब अम्बेडकर का जन्मोत्सव
  • whatsapp icon

शक्करगढ | कस्बे सहित क्षेत्र में सोमवार को धूमधाम से बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती मनाई गई शक्करगढ़ में रैगर मोहल्ले से सेकडो लोगो की उपस्तिथि में जुलूस निकाला गया जो माली मोहल्ला ,बालाजी चौराहा , मेन बस स्टेंड ,सुखाडिया सर्किल होते हुए बाबा रामदेव के भंडारे में पहुंचा जुलूस में युवा हाथो में तख्तियां लेकर चल रहे थे बाबा साहब के नारों से शक्करगढ़ गुंजायमान रहा जहा पुष्पांजलि अर्पित कर केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया जुलूस पुलिस जाप्ते की सुरक्षा में निकला पुष्पांजलि कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रामलाल रैगर ,रामेश्वर मीना ,धर्मचंद मीना , डॉक्टर प्रभुलाल वर्मा ,संभुलाल वर्मा , उप सरपंच देवीलाल माली सहित कई अतिथियों ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला इस दौरान रामप्रसाद मीना सुनील वर्मा , शिवराज मीना , छीतर लाल वर्मा , अनिल वर्मा चंद्र प्रकाश मेघवंशी ,ओम प्रकाश मेघवंशी , राजेंद्र कंजर शारीरिक शिक्षक राजूलाल कंजर शेकेंद्र कंजर बाबूलाल मीना सहित सेकडो महिला पुरुष उपस्थित रहे

Tags:    

Similar News