भजन सम्राट रावणा का गुलाबपुरा में किया स्वागत
शाहपुरा | रावणा राजपूत समाज गुलाबपुरा-हुरड़ा के संयुक्त तत्वावधान में समाज के सिरमौर,सुरों के सरताज,हिन्दू सनातनी भजनों से भक्तों को रिझाने वाले भजन सम्राट छोटूसिंह रावणा का पारीक रिसोर्ट गुलाबपुरा पर माल्यार्पण कर सिरोपा पहनाकर भव्य स्वागत किया
छोटूसिंह रावणा शाहपुरा में आयोजितएक शाम बाबा सांवरिया सेठ के नाम भजन संध्या में शामिल होने जा रहे थे
इससे पूर्व रावणा राजपूत समाज गुलाबपुरा हुरड़ा ने छोटूसिंह रावणा के हाल ही में दिवंगत पिता अजबसिंह रावणा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
छोटूसिंह रावणा ने बताया कि समाज के बेटे को जो प्यार एवम स्नेह आप लोगो ने मेवाड़ की धरती पर दिया इसके लिए मैं आपका हृदय से आभार ज्ञापित करता हूँ साथ ही मैं ईश्वर से कामना करता हूँ कि यदि मेरा पुनर्जन्म हो तो इसी रावणा राजपूत समाज की कोख में होना चाहिए
माण्डल विधायक प्रतिनिधि कमलेश सिंह गुढ़ा एवम लालचन्द सेन ने माण्डल विधायक उदयलाल भडाणा का शोक संवेदना पत्र भी छोटूसिंह रावणा को दिया था
इस दरम्यान जैतगढ़ सरपंच महावीरसिंह शिशोदिया, रूपाहेली उपसरपंच प्रकाशसिंह पंवार,विजयसिंह पंवार गुलाबपुरा,राजवीरसिंह भोजरास, राजेशसिंह रूपाहेली,नोरतसिंह राठौड़,कल्याणसिंह सांखला, चंदनसिंह राणावत,गणेशसिंह सांखला,सत्यनारायण सिंह दहिया,महावीरसिंह रूपाहेली, जयसिंह राठौड़,मनोजसिंह शिशोदिया,तेजेंद्रसिंह खंगारोत, राजनसिंह सोलंकी,महावीर सिंह पुरावत, छोटूसिंह सोलंकी,घनश्याम सिंह चौहान सहित समाजबंधु उपस्थित थे