भजन संध्या आयोजित , विधायक मीना ने विभिन्न कार्यों की घोषणा की

By :  vijay
Update: 2025-04-08 12:38 GMT
भजन संध्या आयोजित , विधायक मीना ने विभिन्न कार्यों की घोषणा की
  • whatsapp icon

शक्करगढ़ एक शाम खेड़ा बड़ माताजी के नाम सोमवार को भजन संध्या हुई जिसमे विधायक गोपीचंद मीना प्रधान प्रतिनिधि किशोर कुमार शर्मा मुख्य अतिथि थे ग्रामीणों और आयोजन समिति की मांग पर विधायक मीना व प्रधान ने खेड़ा बड़ माताजी के स्थान पर विश्रांति गृह और मंदिर परिसर में विद्युत कनेक्शन लगाने की घोषणा कर कहा की 7 दिवस के अंदर दोनो कार्य स्वीकृत हो जाएंगे भजन संध्या में गायक प्रकाश माली मेंहदवास ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए डांसर मुस्कान मेवाड़ी ,अर्चना कोटा ने नृत्य की प्रस्तुति से रात भर दर्शकों को रोके रखा कॉमेडी कलाकार नेमीचंद छैला थे विधायक मीना ने कहा की क्षेत्र में विकास की कोई कमी नही आने दी जाएगी जल्द ही पीएम श्री विद्यालय बाकरा में शिक्षा मंत्री से मिलकर कला संकाय खोला जाएगा उर्ना सरहद से केसरपुरा बाघ की झोपड़िया होते हुए भीमपुरा तक 1 करोड़ रुपए की सड़क स्वीकृत कराने की घोषणा की मंच संचालन धर्मचंद मीना ने किया कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष धर्मराज मीना , विधायक सहायक सुरेश कुमार मीना, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा , जीएसएस अध्यक्ष रामकुवार मीना , वीरेंद्र मीना , राकेश खटीक रमेश कास्ट , गणेश मिश्रा , शिवराज फॉरेस्टर , आयोजक समिति के सांवरिया सालवी ,सत्यनारायण सेन , अनिल सालवी, मनीष राज बादल , जेपी सालवी सहित सेकडो ग्रामीण महिला पुरुष मोजूद रहे

Tags:    

Similar News