फूलिया कलां थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग भीमराव अंबेडकर संस्था ने की

Update: 2025-03-14 12:44 GMT

धनोप।राजेश शर्मा

पुलिस अधीक्षक भीलवाडा के नाम उपखण्ड अधिकारी फूलिया कलां को अम्बेडकर युवा मंच फूलिया कलां व छात्र प्रतिनिधि लाला राम रावण के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया गया कि दलित छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म, अपहरण, ब्लैकमेलिग करने वाले दोषियों के विरुद मुकदमा दर्ज करने व पीडित छात्रा को मुआवजा की मांग की। उपरोक्त विषयांतर्गत है कि फूलिया कलां थाना क्षेत्र की पीडित छात्रा के साथ ग्राम के व्यक्ति द्वारा ब्लेकमेलिग, अपहरण व दुष्कर्म करने के कारण पीडित परिवार द्वारा स्थानीय पुलिस थाने फुलियां कलां में मुकदमा दर्ज कराने गये लेकिन स्थानीय थाना प्रभारी माया बैरवा ने पीड़ित परिवार के साथ बेसुलकी की और आज तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है जिससे पीडिता का पुरा परिवार दहशत में जी रहा है। उल्टा थाना प्रभारी   ने दलित पीड़ित परिवार के साथ बदतमीजी की। ऐसे थाना प्रभारी माया बैरवा साथ ही हेड कांस्टेबल नवरतन शर्मा, मनीष चौधरी आदि को तुरन्त निलम्बित किया जावें और पीडिता को न्याय दिलाया जावें। दोषियो को शीघ्र गिरफ्तार किया जावें। पीडिता को 20 लाख रुपये मुआवजा दिलाया जावें।मुलजिमा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जावें अन्यथा हमें मजबुरन सात दिवस के बाद धरना प्रदर्शन करना पडेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देते समय प्रिंस, वाबुदीन, लालाराम रावण, राजेन्द्र, विकास, मनीष, विशाल, भेरूलाल, नवीन, अजीज आदि मौजूद रहे।

 

Similar News