लाडपुरा( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे सहित शुक्रवार को आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में होली के दुसरे दिन धुलंडी पर एक दूसरे को रंग लगाकर रंगों का पर्व मनाया गया, सुबह से ही बच्चों की टोलियां हाथों में रंग-गुलाल लिए निकल पड़े, बच्चों ने रंग-गुलाल लगाकर होली खेली, दिनभर बच्चों ने खूब होली खेली, इस दौरान लोगों ने रास्तों में एवं लोगों के घरों पर जाकर रंग गुलाल लगाई। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दीं। रंग लगाकर खुशी साझा की गई। होली का पर्व रंगों के साथ-साथ एकता, भाईचारे और सामूहिक उत्सव का प्रतीक है। हमें इस दिन अपने मतभेदों को भुलाकर सभी के साथ मिलकर इस पर्व को मनाना चाहिए। लोगों ने होली का जश्न नाच गाकर मनाया जा रहा है। इस दौरान हाथों में पिचकारियां लेकर एक दूसरे पर रंग फेंकने को लेकर दौड़ लगाते दिखे।
लाडपुरा पंचायत के भारिण्डा में धुलंडी पर रंगों का पर्व पर जमकर होली खेली। एक दूसरे को रंग लगाकर व बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। रंगों का त्योहार धुलंडी पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। धुलंडी का त्योहार धूमधाम एवं उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोगों में उत्साह दिखा। घुलंडी व फाग महोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। रंग मत डाले रे सांवरिया..., फागण की मस्ती, मेरा श्याम रंगीला, बाबा श्याम के दरबार में मची रे होली..., आदि गीतों पर लोगों ने जमकर गुलाल उड़ाया। रंगोत्सव के पर्व धुलंडी पर शुक्रवार को बच्चों, युवाओं व महिलाओं ने जमकर रंग गुलाल उड़ाया।
"लाडपुरा क्षेत्र में रंगों का उत्सव शीतला सप्तमी को मनाया जाएगा ।।