पंचायत पुनर्गठन में बिलिया व खामोर को शाहपुरा में यथावत रखने की मांग

By :  vijay
Update: 2025-04-09 10:48 GMT
पंचायत पुनर्गठन में बिलिया व खामोर को शाहपुरा में यथावत रखने की मांग
  • whatsapp icon

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)पंचायत पुनर्गठन में बिलिया व खामोर ग्राम पंचायत को शाहपुरा से अलग कर प्रस्तावित नवसृजित पंचायत समिति फूलिया कलां मे रखने पर दोनों पंचायतों के ग्रामीणों ने शाहपुरा केवीएसएस अध्यक्ष ठाकुर राजेंद्र सिंह खामोर के नेतृत्व में तहसीलदार विश्वजीत सिंह को लिखित आपति दर्ज करायी। कि खामोर पंचायत की शाहपुरा से दूरी 20 किलोमीटर है जबकि फूलिया कलां की दूरी 33 km है। बिलिया से शाहपुरा की दूरी 15 किलोमीटर है जबकि फूलिया कलां की दूरी 33 किलोमीटर है तथा आवागमन का साधन नहीं होने से फूलिया कलां जाने के लिए वाया शाहपुरा होकर जाना पड़ता है खामोर का तहसील कार्यालय, उपखंड कार्यालय, विद्युत विभाग, सहित सभी सरकारी विभागों के कार्यालय शाहपुरा लगते हैं इसलिए शाहपुरा में रखा जाय।खामोर पंचायत के लोग शाहपुरा बैंको के खाताधारक है अतःशाहपुरा से सीधा जुडाव है।नवसृजित पंचायत रूपपुरा के गाँव डेलांस व गणेशपुरा के सभी कार्यालय फूलिया कलां लगते हैं व आवागमन के साधन उपलब्ध है व दूरी 20 किमी है अतः रूपपुरा को फूलिया कलां मे रखा जा सकता है।

इस दौरान पंचायत समिति सदस्य सांवर लाल गुर्जर, जीएसएस अध्यक्ष रामनारायण जाट,उदयलाल गुर्जर, भागचन्द कुमावत, सांवर लाल कुमावत, मुकेश साहू, सांवर लाल पंचोली, भैरू सिंह राणावत, रामनाथ कुमावत, सुरजकरण कुमावत, लादूसिंह शिवसिंह, परमेश्वर कुमावत, प्रभात गोस्वामी, भंवरलाल कुमावत,राजू कुमावत, शंकर लाल तेली ,कालू शर्मा शम्भुलाल दरोगा बद्रीलाल तेली रामवीर चौपडा दुर्गासिंह औनाड बैरवा सहित दोनों पंचायतों के ग्रामीण उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News