राजेश शर्मा धनोप। रा उ मा वि राजपुरा की शिक्षिका संतोष मीणा कनिष्ठ सहायक पद से वरिष्ठ सहायक पद पर पदोन्नति हुई। मीणा एलडीसी से प्रमोशन होकर यूडीसी पद पर अगले आदेश तक स्थानीय विद्यालय राजपुरा में कार्यरत रहेगी। विदित रहे कि यूडीसी संतोष मीणा फुलिया थाना में कार्यरत कांस्टेबल श्रवण लाल मीणा की धर्मपत्नी है और दोनों ही दंपति नेक, सरल स्वभाव के धनी हैं।