रविवार को धनोप माता मेले का हुआ समापन

By :  vijay
Update: 2024-10-13 16:54 GMT

धनोप राजेश शर्मा । शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर परिसर में बुधवार 2 अक्टूबर अमावस्या से चल रहे 12 दिवसीय मेले का समापन रविवार 13 अक्टूबर दशमीं को ज्वारा विसर्जन के साथ हुआ। दशमीं रविवार को दोपहर 11:15 बजे विधि विधान के साथ पंडित शिव शर्मा डोंहरिया ने अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत व पुजारी रामप्रसाद पंडा के सानिध्य में पूजा-अर्चना की। पुजारी प्रदीप पंडा द्वारा समापन आरती के साथ ज्वारा वितरण कर मेले का समापन किया गया। नवरात्र में चल रही अखंड ज्योत में शुद्ध करने के लिए दिए गए चौकी, मादलिया को पुजारी राजेश पंडा, नवल पंडा, पवन पंडा, हिमांशु पंडा द्वारा भक्तों को वापस लौटाए। वही भैरवनाथ के बाहरी हवाओ का शिकार हुए पीड़ित भक्तों ने नवरात्रा में दोनों समय सुबह-शाम आरती में हाजिरी दी उनका भी समापन आरती के बाद उतारा हुआ। नवरात्रि में नराल नवरात्रा करने वाले मंदिर परिसर में रुके श्रद्धालु वापस अपने निवास स्थान पहुंचे। मंदिर परिसर में मेला समापन के बाद सन्नाटा छाया वहीं बाहर से आये हुए अस्थाई दुकानदार भी अपनी दुकानों को समेट वापस लौटे।

Similar News