खारोल समाज शाकंभरी जयंती पर सातवां विशाल रक्तदान शिविर धानेश्वर में

By :  vijay
Update: 2025-01-03 11:36 GMT

धनोप राजेश शर्मा। माँ शाकम्भरी नवयुवक मण्डल धानेश्वर खारोल समाज शाकम्भरी जयन्ती के उपलक्ष में आयोजित 7वाँ विशाल रक्तदान शिविर 5 जनवरी 2025, रविवार को आयोजित होगा। गजराज खारोल ने बताया कि शिविर का आयोजन रविवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक माँ शाकम्भरी मन्दिर प्रांगण, धानेश्वर, फुलियाकलां में होगा।

Similar News