कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता बड़ला व उपविजेता राज्यास रही

Update: 2025-01-16 10:31 GMT

धनोप (राजेश शर्मा( । राज्यास ग्राम पंचायत में राज्यास बालाजी क्लब द्वारा तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 25 टीमों ने भाग लिया। बालाजी क्लब सदस्य अशोक बावरी ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम बड़ला तथा द्वितीय उपविजेता टीम राज्यास रही। अतिथियों द्वारा विजेता टीम को 5100 रुपए व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 3100 रुपए व ट्रॉफी पारितोषिक ईनाम दिया गया। इस दौरान अतिथि सरपंच सत्यनारायण भील, उपसरपंच सांवर गुर्जर, जीएसएस अध्यक्ष हेमराज गुर्जर, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रामरतन व्यास, सामाजिक कार्यकर्ता सूरज मेवाड़ा, बैनाथ जाट, सत्तु गुर्जर, वीरेंद्र सिंह कानावत सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Similar News