*माई साता पर होगा भव्यदेवनारायण गाथा का आयोजन*

Update: 2025-02-03 04:36 GMT


फूलिया कलां_

लोकदेवता देवनारायण भगवान का जन्मोत्सव अनेक जगह भक्तों द्वारा धुमधाम से मनाया जाता हैं । इस अवसर पर आमली बारेठ देव दरबार में भी माई सांता की पुर्व संध्या पर विशाल भजन संध्या व देवनारायण गाथा का आयोजन होगा । देवनारायण के पुजारी गोपाल गुर्जर और परीवार की ओर से हर वर्ष भजन संध्या का आयोजन करवाया जाता है जिसमें देश के नामी कलाकारों द्वारा प्रस्तुती दी जाती हैं । इस बार सुप्रसिद्ध गायक कलाकर भैरु भड़ाना एवं पार्टी द्वारा देवनारायण गाथा का गायन होगा । हेमराज गुर्जर ने बताया के माई सांता के मौके पर भजन संध्या के अलावा विशाल जुलूस व भंडारे का आयोजन भी होगा ।

Similar News