डियास में बाबा रामदेव जी महाराज मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन

राजेश शर्मा धनोप। सोमवार को अरवड़ ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्राम डियास में बैरवा समाज द्वारा बाबा रामदेव जी महाराज के मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शाहपुरा बनेड़ा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा रहे। कार्यक्रम में शाहपुरा बनेड़ा विधायक लालाराम बैरवा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी समाज बधुओं से अपने बच्चों को लड़का हो या लड़की एक समान रूप से पढ़ाने, समाज में व्याप्त कुरीतियों को छोड़ने व एक शिक्षित समाज के निर्माण करने का आव्हान किया। विधायक बैरवा ने देवनारायण भगवान के मंदिर दर्शन के बाद सभी ग्राम पंचायत वासियों, समाज बंधुओ, कार्यकर्ताओं से मिले। इस पर सभी ने विधायक बैरवा का आत्मीयता भरे मान-सम्मान के साथ हार्दिक आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी के द्वारा एक भव्य शोभायात्रा के रूप में स्वागत व अभिनंदन किया। बाबा रामदेव जी महाराज व संत श्री रविदास जी महाराज एवं शिव परिवार व हनुमान जी महाराज की असीम कृपा से हमारे यहां मुर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा व मन्दिर पुर्णाहुति कार्यक्रम हुआ। जिसमें गणपति स्थापना, कलश यात्रा, देवपूजन व हवन, सल्सग, मुर्ति व कलश स्थापना, हवन आरती, पाणिग्रहण संस्कार, अथितियों का स्वागत, भोजन प्रसादी आदि कार्यक्रम हुए। तुलसी सालिगराम जी का शुभ विवाह का आयोजन भी हुआ जिसमें बारात बाबा रामदेव मन्दिर खेड़ा राजपुरा से आई। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच(प्रशासक) प्रतिनिधि रामलाल गुर्जर भी मौजूद रहे। आयोजक समस्त ग्रामवासी बैरवा समाज ग्राम डियांस नई अरवड़ थे।