महात्मा गांधी विद्यालय कादेड़ा में नव प्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया व प्रवेशोत्सव मनाया

By :  vijay
Update: 2025-05-12 12:09 GMT
महात्मा गांधी विद्यालय कादेड़ा में नव प्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया व प्रवेशोत्सव मनाया
  • whatsapp icon

राजेश शर्मा धनोप। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम ) कादेड़ा में सोमवार को प्रवेशोत्सव मनाया गया। जिसमें नव प्रवेशार्थियों का तिलक लगाकर प्रवेश हेतु नये फार्म भरवाए गए। समस्त स्टाफ साथियों के साथ प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार विद्यालय में अधिक से अधिक नामांकन हेतु एमजीजीएस कादेड़ा में कक्षा नर्सरी से कक्षा 11 तक इस सत्र 2025 - 26 में विद्यार्थियों का नामांकन अधिकाधिक हो। इसके लिए राजस्थान सरकार ने महात्मा गांधी विद्यालय में बाल वाटिका में प्रत्येक कक्षा में 25 विद्यार्थीयों की सीमित संख्या एवं कक्षा 1 से 5 तक प्रत्येक कक्षा में 30 विद्यार्थी, कक्षा 6 से 8 तक प्रत्येक कक्षा में 35 विद्यार्थी एवं कक्षा 9 से 11 में प्रत्येक कक्षा में 60 विद्यार्थी की संख्या निश्चित की है। निश्चित संख्या से अधिक आवेदन आने पर लॉटरी द्वारा प्रवेश दिया जाएगा। विद्यालय में आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि पत्र 16 जून 2025 है। आवेदन पत्र ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। विद्यालय में रिक्त सीटों की संख्या नर्सरी में 25, एलकेजी में 15, यूकेजी में 12 , कक्षा 1 में 7, कक्षा 2 में 11, कक्षा 3 में 18, कक्षा 4 में 2, कक्षा 6 में 9, कक्षा 8में 2, कक्षा 9 में 37, कक्षा 10 में 41, कक्षा 11 में 60 सीटें है। विस्तृत जानकारी हेतु विद्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News