पूरी बाई कीर की 313 वीं जयंती मनाई व शुभकामनाएं दी
By : vijay
Update: 2024-12-11 12:44 GMT
राजेश शर्मा धनोप | मेवाड़ गौरव वीरांगना मां पूरी बाई कीर की 313 वीं जयंती पर कोटि-कोटि नमन। जिला उपाध्यक्ष शाहपुरा शंकर लाल कीर, समाज सेवी दिलखुश ने सभी समाजवासियों को मां पूरी बाई जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी और बताया कि इनके आदर्शो, जीवन मूल्यों को हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए जिससे जीवन में भाईचारे के साथ हम सभी आगे बढ़ सके।