राजेश शर्मा धनोप। क्षेत्र में मंगलवार देर शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर लगातार बुधवार देर शाम तक जारी रहा। क्षेत्र का 24 फीट भराव क्षमता वाले अरवड़ बांध में बुधवार शाम तक 5 मिनट पानी आया। रात भर पानी की आवक रही और सुबह होते-होते बांध में करीब 11 फिट तक पानी की आवक हुई है। बारिश से खारी नदी नालों व जलाशयों में पानी की तेज आवक हुई है। वहीं गांवों में कई खेतों में उगी फसलों में पानी भर गया है। मानसून की पहली बरसात में ही धरातल जलमग्न हो गया। खाली पड़ी जगहों में हरियाली दिखने लगी। निचली जगह छोटे-मोटे गड्ढों में भरे पानी से चारों तरफ मेंढकों की टर टर की आवाजें आना शुरू हो गई है।