धनोप माताजी चौराहे पर अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा

By :  vijay
Update: 2025-08-04 12:26 GMT
धनोप माताजी चौराहे पर अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा
  • whatsapp icon

धनोप राजेश शर्मा। चरागाह भूमि पर झुग्गियां, पक्का निर्माण व केबिन बनाकर अवैध अतिक्रमण कर रखा था। चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की ग्रामीण लंबे समय से मांग कर रहे थे। सोमवार को ग्राम पंचायत फूलिया कला प्रशासक रतनी देवी जाट के नेतृत्व में थाना चौराहे के सामने जयपुर भीलवाड़ा हाईवे धनोप रोड़ पर अवैध अतिक्रमण कर लगभग 30-40 दुकानों से अधिक का अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण चरागाह भूमि पर लोगों ने बेशकीमती जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर रखा था। मौके पर तहसील प्रशासन, पंचायत प्रशासन, पुलिस एवं सैकड़ो की बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे।फुलिया कला ग्राम पंचायत में वर्तमान कार्यकाल में इन 5-6 वर्ष में चार सरपंचों का पद ग्रहण हो चुका था। स्ट के आधार पर 4 अगस्त सोमवार को पूर्व प्रशासक आजाद राव को वापस पद ग्रहण करना था लेकिन पद ग्रहण तो नहीं हो पाया बल्कि वर्तमान प्रशासक रतनी देवी जाट ने हो रहे अतिक्रमण पर पीले पंजे से तुरंत अतिक्रमण हटाया गया। रतनी देवी जाट प्रशासक के रूप में पूर्व प्रशासक आजाद राव के पद मुक्त होने के 1 महीने से रतनी देवी जाट ग्राम पंचायत प्रशासक के रूप में काम कर रही है जो अपने पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत फुलिया कला द्वारा 5 दिन में हो रहे अवैध अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया था जिसको लेकर सोमवार को ग्रामीणों के सहयोग से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। जबकि आज पूर्व प्रशासक का शपथ ग्रहण होना था लेकिन वह नहीं हो पाया और प्रशासक जाट अतिक्रमण को हटाते हुए अपना कार्यशैली को महत्व देते हुए ग्राम वासियों को कामयाबी में बड़ी सौगात दी। सभी ग्राम वासियों ने प्रशासक रतनीदेवी जाट का आभार व्यक्त करते हुए जयकारे लगायें। 

Tags:    

Similar News