कोर्ट की दखल के बाद दुष्कर्म पीड़िता कॉलेज छात्रा का मामला हुआ दर्ज
By : vijay
Update: 2025-04-08 13:34 GMT

धनोप राजेश शर्मा । फूलियाकलां थाना क्षेत्र की कॉलेज की छात्रा का 7 फरवरी को अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले को लेकर न्यायालय की दखल के बाद फूलियाकलां थाना पुलिस ने सोमवार देररात मामला दर्ज किया।
पीड़ित छात्रा ने घटना के बाद थाने में रिपोर्ट दी जिसपर कार्रवाई नही होने के बाद पीड़िता ने अपने परिवार सहित जिला पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत की। जिसके पश्चात भी मामला दर्ज नहीं किये जाने पर पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। जिसके पश्चात अनुसूचित जाति जनजाति विशिष्ट न्यायालय ने परिवाद फूलियाकलां थाने में भेजा। जिस पर फूलियाकलां थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश विश्नोई को सौंपी।