सीएचसी सांगरिया पर बीसीजी टीकाकरण का शुभारंभ
राजेश शर्मा धनोप। शुक्रवार को सीएचसी सांगरिया पर वयस्क बीसीजी टीकाकरण का शुभारम्भ समाजसेवी घनश्याम सिंह राणावत की अध्यक्षता में किया गया। सीएचसी पर टीबी जैसी घातक बीमारी से बचाव हेतु BCG टीकाकरण करवाने हेतु आमजन को प्रेरित किया गया। सांगरिया सीएचसी प्रभारी योगेश चांवला ने जानकारी देते हुए बताया कि यह टीके निम्न व्यक्तियों को लगाया जा सकता है। प्रथम 18 वर्ष से ऊपर की उम्र वालों को जो की धूम्रपान करते हो। दूसरा 60+ से ऊपर के सभी व्यक्तियों को। तीसरा पिछले 5 वर्षों में टी.बी के सम्पर्क में रहे हो। चौथा जिसको पिछले 5 वर्षों में टीबी की बीमारी हुई है। पांचवां जिसके शुगर की दवाईया चल रही हो। छठा 12 BMI से कम वजन हो (कम वजन/ दुबले-पतले) आदि व्यक्तियों को बीसीजी के टीके लगाए जा सकते हैं। इस दौरान सीएचसी प्रभारी डां. योगेश चांवला एवं समस्त सीएचसी एवं फील्ड स्टाफ मौजूद रहे।