राजेश शर्मा धनोप। श्री गोपाल भागवत सत्संग परिवार के तत्वावधान में ग्राम हुकमपुरा में गुरुवार से श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा में गांव की महिलाएं बच्चियों अपने सिर पर कलश लेकर सुंदर 151 क्लासों की कलश यात्रा हुई। पंडित सुरेश चंद्र दाधीच जी ने गणेश पूजन करवाकर कलश यात्रा प्रारंभ की एवं भगवत प्रेमियों ने भागवत जी को अपने सिर पधरावनी करवाई। गोकुल जाट, महादेव जाट, कैलाश खाती, गोपाल जाट, सत्यनारायण शर्मा, हेमराज वैष्णव, सुरेश कुमावत, देवीलाल जाट और सभी ग्राम वासियों ने भागवत जी पर पुष्प वर्षा करके भागवत जी का स्वागत किया। कथा व्यास पंडित गोविंद कृष्ण त्रिपाठी हुकमपुरा वालों ने कथा प्रसंग सुनाते हुए भागवत की महिमा का वर्णन किया। कथा के दौरान गोकर्ण जी एवं धुंधकारी की कथा सुनाई और बताया कि भागवत कथा को सुनने से प्रेत योनि में फंसे हुए जीवों की भी मुक्ति हो सकती है, जिस घर में भागवत का एक श्लोक, आधा श्लोक, एक चौथाई श्लोक गया जाता हो वह घर नहीं तीर्थ बन जाता है एवं भक्तों ने भजनों पर आनंद से झूम कर नृत्य किया। कार्यकर्ता सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि कथा प्रतिदिन शाम 6:30 बजे से 10:30 बजे तक होगी।