पंच कुंडात्मक रुद्र महायज्ञ के लिए भूमि पूजन व ध्वज स्थापना 16 को
By : vijay
Update: 2025-04-09 12:56 GMT

राजेश शर्मा धनोप। श्री झरणेश्वर महादेव संतोषपुरा (माली खेड़ा) में होने वाले पंच कुण्डात्मक रूद्र महायज्ञ का भूमी पूजन एवं महाध्वज स्थापना सन्त श्री निर्मलराम जी महाराज लुलास के सान्निध्य में 16 अप्रेल को किया जायेगा। इस महायज्ञ में क्षेत्र के 21 गावों द्वारा ध्वजा स्थापना वैदिक मन्त्रों से यज्ञाचार्य पण्डित धर्मनारायण जोशी के द्वारा किया जायेगा। इस दौरान भगतजी, केदार, सांवर लाल गुर्जर संषोपपुरा, बंटी कौशिक माली खेड़ा, चर्तुभुज गुर्जर उमा का खेड़ा, गणेश माली माली खेड़ा, पुजारी महावीर वैष्णव, बद्री संतोषपुरा, रघुनाथ, महावीर कुमावत गेगवा व सैकडों की सख्या मो ग्रामीण उपस्थित रहे।