
राजेश शर्मा धनोप। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय आमली बारेठ मे बुधवार को विद्यालय परिसर में भामाशाह शोकिन कुमावत के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय विकास समिति एवं शाला परिवार द्वारा माता सरस्वती मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान गणेश जी के दीप प्रज्वलित कर किया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान भामाशाह कुमावत ने कहा कि विद्यालय में सरस्वती माता के मंदिर निर्माण के बाद विद्यालय विकास के चार चांद लगेंगे। हर संभव विद्यालय के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर वार्ड पंच भेरुलाल गुर्जर, भूतपूर्व पंचायत समिति सदस्य हेमराज गुर्जर, बद्रीलाल गुर्जर, गोपाल गुर्जर, केदार गुर्जर, पंडित पप्पू शर्मा, बजरंग कुमावत, रामराज खाती, हरिराम रेगर, गंगाराम रेगर सहित कई ग्राम वासी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापिका जमुना सुंडा सहित शाला परिवार ने सभी दानदाताओं एवं भामाशाहों का साला परिवार द्वारा स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक चतुर्भुज बैरवा ने किया।