बिजयनगर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, आपसी रंजिश में हत्या के 4 आरोपी गिरफ्तार

Update: 2025-07-18 08:38 GMT

धनोप राजेश शर्मा। जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला ब्यावर व वृत्ताधिकारी वृत्त मसूदा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी करण सिंह पुलिस थाना बिजयनगर मय टीम ने आपसी रंजिश के कारण बाडी़ निवासी एक युवक के साथ मारपीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस टीम ने श्रवण पुत्र मगना आयु 65 साल जाति गुर्जर निवासी सरकारी डेयरी के पास बाड़ी पुलिस थाना बिजयनगर जिला ब्यावर, कन्हैयालाल उर्फ कानाराम पुत्र श्रवण लाल आयु 32 साल निवासी सरकारी डेयरी के पास बाड़ी पुलिस थाना बिजयनगर जिला ब्यावर, ओमप्रकाश उर्फ ओमा पुत्र श्रवण मावता आयु 32 साल निवासी सरकारी डेयरी के पास बाड़ी पुलिस थाना बिजयनगर जिला ब्यावर, बालमुकुन्द उर्फ पप्पू गुर्जर पुत्र शंभू गुर्जर उम्र 38 साल निवासी सतकुडिया इन्द्रगढ़ पुलिस थाना बिजयनगर जिला ब्यावर ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता। 05 जुलाई 2025 को प्रार्थी जगदीश माली पुत्र बीरमा माली निवासी ग्राम बाड़ी ने एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि 13 जुलाई 2025 को मेरा भाई चांदमल माली व उसकी पत्नी अमरी देवी खेत पर कृषि कार्य कर रहे थे उसी दौरान 8-10 लोगो ने मिलकर मेरे भाई चांदमल माली व उसकी पत्नी के साथ लकड़ी व कुल्हाडी से मारपीट शुरू कर दी। जिससे मेरा भाई चांदमल के गंभीर चोट आने से उसे बिजयनगर अस्पताल से अजमेर जेएलएनएच अजमेर रेफर कर दिया। जंहा मेरे भाई चांदमल माली की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। जिस पर प्रकरण दर्ज कर घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल में शामील आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आसूचना संकलन व तकनिकी डाटा विशलेषण के आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने में विजयनगर थानाधिकारी करण सिह, उप निरीक्षक दिलीप सिंह, हेड कांस्टेबल शेर सिह, कांस्टेबल रणजीत सिंह कांस्टेबल, मोहित सिंह, बलवीर सिह, नीरज, नरेश, विष्णु, विजय सिंह, कृष्ण कुमार, नरेन्द्र कुमार, प्रीतम, ओमप्रकाश आदि का सहयोग रहा। पुलिस टीम को बडी सफलता मिली। चारों आरोपियों से पूछताछ व आगे का अनुसंधान जारी है।

Tags:    

Similar News