बागथला के बुद्धराज राजस्थान पुलिस दिवस पर सर्वोत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित हुए
By : vijay
Update: 2025-04-18 13:22 GMT

राजेश शर्मा धनोप। राजस्थान पुलिस दिवस पर बुद्धराज बारेठ (झंवर) निवासी बागथला तहसील फूलिया कलां शाहपुरा भीलवाडा को राजस्थान पुलिस के सर्वोत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित हुए। बारेठ पुलिस विभाग में 33 वर्षो से सेवारत है। बुद्धराज के पुत्र जयपुर पुलिस डिपार्टमेंट में ही तैनात कांस्टेबल विकास बारेठ ने बताया कि मेरे पिताजी को उतम सेवा चिन्ह और अति उत्तम सेवा चिन्ह से पुलिस विभाग द्वारा पूर्व में भी सम्मानित किया जा चुका है और कर्तव्य परायणता को देखते हुए अब सर्वोत्तम सेवा चिन्ह मिला है। बुध्दराज बारेठ स्वर्गीय दुर्गा लाल बारेठ के पुत्र है।वर्तमान में राजस्थान पुलिस अकादमी में पदस्थापित है। बारेठ का पुरस्कृत होने पर गांव व जिले का नाम रोशन किया। जिस पर सभी ने शुभकामनाएँ दी।