बुला रोड लाइंस फर्म ने शक्तिपीठ धनोप माता के 30 ट्रेलरों का मुहूर्त करवाया

राजेश शर्मा धनोप।
गुप्त नवरात्रा में बुला रोड लाइंस ब्यावर फर्म द्वारा मां धनोप महारानी की असीम कृपा से बुला रोड लाइंस में शुक्रवार द्वितीय गुप्त नवरात्रा में 30 नए टाटा सिग्ना 5532 का माता रानी के मंदिर में शुभ मुहूर्त पर पूजा-अर्चना की। देलवाड़ा निवासी प्रदीप बुला ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त नवरात्रा के दौरान फर्म मालिक पिता भंवरलाल बुला व चाचा सुखपाल बुला चौधरी देलवाड़ा ब्यावर से 30 ट्रेलरों सहित गुरुवार रात्रि को धनोप माता पहुंचे। वहीं स्थानीय ग्रामीणों को शुक्रवार सुबह धनोप मातेश्वरी के अद्भुत दृश्य देखने को मिला। एक साथ 30 ट्रेलरों का मुहूर्त हुआ वह भी एक ही परिवार के व्यक्ति का होना साक्षात भक्त के ऊपर धनोप माहारणी की विशेष कृपा होना है। उक्त भक्त लंबे समय से माता रानी के दरबार में आस्था बनाए हुए हैं। सुबह आरती के बाद पंडित संजय पंडा धनोप, मंदिर पुजारी विशाल पंडा व मुकेश शर्मा द्वारा फर्म मालिक भंवरलाल सुखपाल बुला चौधरी परिवार के सानिध्य में सभी ट्रेलरों का पूजन किया व सभी ट्रेलर चालकों के तिलक लगाकर विधि विधान से पूजा अर्चना की। फर्म मालिक ने पंडितों व चालकों को भेंट पूजा व दक्षिणा दी। पूजा अर्चना करने में ढाई घंटे का समय लगा।