धनोप में छप्पन भोग कल सोमवार को

By :  vijay
Update: 2025-01-12 11:41 GMT

धनोप राजेश शर्मा। श्रीराम मन्दिर अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष पर एवं मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष में बालाजी मित्र मण्डल धनोप के तत्वावधान में छप्पन भोग का आयोजन सोमवार 13 जनवरी को प्रातः 11 बजे कल्याणधणी मन्दिर, बालाजी मन्दिर, शीतलनाथ जैन मन्दिर, रघुनाथजी मन्दिर पर लगाया जाएगा। शाम 7:30 बजे से सदर बाजार धनोप में विशाल संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ व विशेष झांकीयों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। जिसमें आयोजक व निवेदक बालाजी एवं नाकोड़ा जी मित्र मण्डल धनोप होंगे।

Similar News