गौ भक्तों ने गायों को गुड़ खिलाया व चारा डाला

By :  vijay
Update: 2025-01-14 11:39 GMT

राजेश शर्मा धनोप। मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर अरवड़ के गौ भक्तों ने नई अरवड़ एवं शनि महाराज स्थान पर गौ माता को 51 किलो गुड़ व चारा डाल कर गौ माता से गांव की ख़ुशहाली व सुख समृद्धि की कामनाएँ की। सभी क्षेत्र वासियों एवं ग्राम वासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा गायों की रक्षा के लिए प्रतिज्ञा ली। इस दौरान शंकर लाल कीर जिला उपाध्यक्ष, दिलखुश, कमलेश, गजराज गुर्जर, रामकिशन गुर्जर, दिलीप सिंह, सांवरलाल, खानसिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Similar News