स्कूल बैग और एजुकेशनल डेस्क का वितरण

By :  vijay
Update: 2024-09-26 12:23 GMT

 राजेश शर्मा धनोप। ग्राम पंचायत धनोप क्षेत्र में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को स्कूल बैग और एजुकेशनल डेस्क का वितरण किया गया। अवंत फाउंडेशन के माध्यम से संचालित परियोजना में लाभार्थी भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चिह्नित किए गए हैं। परियोजना का उद्देश्य बच्चों को अध्ययन और शिक्षण कार्य में सहूलियत प्रदान करना है। कार्यक्रम की शुरुआत धनोप पीईईओ सेंटर मुख्यालय पर हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य जितेंद्र राय उपाध्याय व कार्यवाहक प्राचार्य मीनाक्षी शर्मा ने की। राउमावि धनोप व राबाउमावि धनोप मे कक्षा 1 से 5 तक विद्यार्थियो को विद्यालय बेग का वितरण किया गया जिसमें राउमावि धनोप कार्यवाहक PEEO मीनाक्षी शर्मा,राबाउमावि प्रधानाचार्य जितेन्द्र राय उपाध्याय, SDMC सदस्य व भाजपा मंडल अध्यक्ष उदयलाल सिरोठा, सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण वैष्णव, भंवर बुरड, हरि बैरवा रामप्रसाद कीर, नोरत गुर्जर आदि उपस्थित थे। राउप्रावि माली खेड़ा (धनोप) में प्रधानाध्यापक आलोक प्रजापति द्वारा विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को देर वितरण किया गया। राउप्रावि उमा चौहान का खेड़ा (धनोप) में प्रधानाध्यापक हजारीलाल रेगर फुलियां कलां द्वारा विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चो को बेग वितरण किया गया। बताया कि राजस्थान सरकार की योजना " सर्वोतम शिक्षा, उत्तम राजस्थान" के तहत बैग वितरित किए गए जिससे डेस्क बच्चों को पढ़ाई में रुचि को बढ़ावा देंगी। इस हेतू पूर्व C.R. लक्ष्मीनारायण बैरवा, D.R. प्रतिनिधि घासीराम भील एवं स्थानीय विद्यालय के शिक्षक भागचन्द कुमावत व स्टाफ मोजूद रहा।

Similar News